शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

गोण्डा- इटियाथोक ब्लाक के सिंहवापुर स्थित शनिदेव मंदिर के बाबा संतोषी दास की मासिक खड़ेश्वरी उपासना ख़त्म, आज हुवा भण्डारा

शेयर करें:
गोण्डा- जनकल्याण को लेकर साधु, संत अनेक तरह के जप, तप, पूजा और उपासना आदि करते है। इसी प्रकार स्थानीय क्षेत्र के एक बाबा हर साल एक माह तक कठिन खड़ेश्वरी उपासना करते है और अंतिम दिवस भण्डारा आयोजित होता है। जिले के इटियाथोक विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंहवापुर के शनिदेव मंदिर मे बाबा संतोषी दास के मासिक खड़ेश्वरी उपासना के समापन पर शनिवार को जनसहयोग से हवन व भण्डारे का आयोजन किया गया। यहाँ देर शाम तक चले भण्डारे मे क्षेत्र के तमाम लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर प्रमुख बाबा संतोषी ने बताया की जनकल्याण हेतु वह हरसाल आधे जनवरी से अत्यंत कठिन मासिक खड़ेश्वरी उपासना शुरू करते है और आधे फरवरी मे वह ख़त्म होता है। इसके समापन अवसर पर हवन व भण्डारे का आयोजन किया जाता है। गौरतलब है की 50 वर्षीय बाबा ने मकर संक्रांति से एक माह की यह उपासना आरम्भ किया था। इस दौरान वे दिन-रात खड़े ही रहते थे। रात्रि में बांस के बल्लियों के सहारे यह खड़े मुद्रा में झपकी भी लेते रहे। इस एक माह में वे कभी भी बैठे या लेटे नहीं। इस दौरान एक माह तक वह भोजन नहीं किये बल्कि दूध, मेवा, चाय और फलाहार के बलपर रहे। हरदम खडे ही रहने से बाबा के दोनों पैरो मे सूजन आ गई और भोजन न करने से उनको अनेक प्रकार की शारीरिक दिक्कते भी आई।। गोण्डा से प्रदीप पांडे की रिपोर्ट।।