गोण्डा- जिले के थाना इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत बकठोरवा स्थित गन्ना तौल केंद्र पर गन्ना तौल कराने गए एक युवक के साथ विपक्षी ने पुरानी रंजिस को लेकर गाली गलौज व मारपीट करते हुए पिस्टल से फायरिंग कर वट से सिर पर वार कर दिया। घटना मे युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए गोण्डा से लखनऊ रेफर किया गया है। यह आरोप लगाते हुए गिलौली निवासी राम नरेश चौबे ने इटियाथोक पुलिस को दिए शिकायती पत्र मे कहा है की उनका करीब 16 वर्षीय पुत्र भानू प्रताप चौबे सेंटर पर गन्ना बेंचने हेतु शनिवार सुबह करीब 11 बजे गया था। पुरानी रंजिस को लेकर तुलसीपुर कोडरी थाना कोतवाली देहात गोण्डा निवासी विशाल पांडेय पुत्र रमाकांत पांडे अचानक गन्ना सेंटर पर आ गए। वह मेरे पुत्र को वहां रोककर गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ व लाठी डंडे से मारे पीटे और पिस्टल से उसके ऊपर फायर कर वट से सिर पर मार दिए। इस घटना मे मेरे लडके को काफी चोट आई और हल्ला गुहार मचाने पर वह जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इलाज हेतु पुत्र को गोण्डा जिला अस्पताल लाया गया जहाँ से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीँ तौल केंद्र पर मिले राजेंद्र कुमार चौबे उर्फ़ अमित ने बताया की उनका छोटा भाई भानू प्रताप गन्ना लेकर तौल केंद्र पर गया था। वहाँ मौजूद विपक्षी विशाल पांडेय ने पुरानी रंजिस को लेकर मेरे भाई पर फायरिंग कर दिया जिसमे वह घायल हो गया। वहीँ सेंटर पर मौजूद कुछ लोगो ने भी नाम न छापने की शर्त पर फायरिंग और विवाद की पुस्टि की है। घटना के बाद उक्त सेंटर पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की है। वहीँ बार्डर के बिलकुल बगल का मामला होने पर गोण्डा देहात कोतवाली पुलिस टीम ने भी सेंटर पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली। थाना के प्रभारी निरीक्षक शेषमनी पांडे ने बताया की मामले मे विशाल पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है।