गोण्डा- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी 2025 का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी गोंडा में किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को एंडबंडाजोल की दवा खिलाई गई तथा सभी से अपील की गई की 1 से 19 वर्ष तक के जनपद के समस्त बच्चों को यह दवा जरूर खिलाई जाए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा द्वारा बच्चों में कृमि संक्रमण फैलने के कारण एवं लक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ सीके वर्मा नोडल चिकित्साधिकारी ने इस संबंध में सभी लोगों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक से 19 वर्ष तक के स्कूल जाने वाले एवं अन्य समस्त बच्चों को यह दवा खिलाई जायेगी। डॉ आदित्य वर्मा ने बताया की एक से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली 200 mg चूरा करके पानी के साथ खिलाना है तथा 3 साल वर्ग के बच्चों को पूरी गोली 400 एमजी चुरा करके पानी से एवं 3 साल से बड़े बच्चों को 400 एमजी गोली चबाकर पानी के साथ खिलाना है। उन्होंने कहा की यह दवा स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलाई जायेगी।
सीएमओ ने कहा की जनपद गोंडा में 1947000 बच्चों को यह दवा खिलाई जानी है। ऐसे बच्चे जो 10 फरवरी को किसी कारणवश छूट जाते हैं उनको 14 फरवरी 2025 को यह दवा खिलाई जाएगी। आयोजित कार्यक्रम में प्रिंसिपल कैप्टन राजेश द्विवेदी एवं समस्त अध्यापक, आरकेएसके कार्यक्रम के समन्वयक रणजीत सिंह राठौर, डीसीपीएम डॉ आरपी सिंह, सीपीएम विजयकान्त शुक्ल एवं सीएचसी अधीक्षक पण्डरी कृपाल डॉ पूजा जायसवाल तथा आरबीएस के टीम एवं बरियारपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम उपस्थित रही।