मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

गोण्डा- विद्युत वितरण खण्ड मनकापुर अन्तर्गत काफी कम लोगो ने ओटीएस योजना का लिया लाभ, अधिशासी अभियंता ने की ख़ास अपील

शेयर करें:
गोण्डा- विजली विभाग के महत्वपूर्ण ओ०टी०एस० योजना के संचालन के बावजूद भी विद्युत वितरण खण्ड मनकापुर अन्तर्गत काफी कम लोगो ने इसका लाभ लिया है। अधिशासी अभियंता ने 4 फरवरी को बताया की इस खण्ड में ओ०टी०एस० योजना से आच्छादित कुल उपभोक्ताओं के सापेक्ष अभी तक मात्र 12 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ओ०टी०एस० योजना का लाभ लिया है। इस योजना का तीसरा चरण आगामी 15 फरवरी 2025 तक है। उन्होंने शेष उपभोक्ताओं से अपील किया है की वे लोग इस लाभप्रद योजना का लाभ जरूर उठायें। उन्होंने कहा की काफी प्रयास के बावजूद इस खण्ड का टर्नअप मात्र 7 प्रतिशत अर्थात 100 अदद उपभोक्ताओं में से औसतन मात्र 7 अदद उपभोक्ता ही विद्युत बिलों का भुगतान प्रतिमाह कर रहे हैं। इस खण्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का काफी समय राजस्व वसूली बढ़ाने के प्रयास में व्यतीत हो जाता है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है की वह अपने बकाये विद्युत बिलों का स्वेच्छा से समय से नजदीकी विद्युत उपकेन्द्र, जनसेवा केन्द्र या विद्युत सखी के माध्यम से भुगतान कर विद्युत कॉरपोरेशन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, ताकि जनता को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हेतु इस खण्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विद्युत लाइन अनुरक्षण के लिए पर्याप्त समय मिल सके।