सैफई- यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के गांव सैफई मे युवा संवाद यात्रा आज पहुंची। यहाँ पर गोण्डा निवासी राष्ट्रीय छात्र पंचायत के अध्यक्ष शिवम पांडेय ने छात्रों से मुलाकात की। श्री पांडे ने बताया की राष्ट्रीय छात्र पंचायत के महाभियान द्वारा युवा संवाद यात्रा के कार्यक्रम की यात्रा सेफ़ई इटावा पहुंची और उप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय मे छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया। शिवम पाण्डेय ने बताया कि यह युवा संवाद की महायात्रा उप्र के सभी 75 जनपदो में पहुँचनी है जो की अबतक अनेक जगह आयोजित हो चुकी है। इसी क्रम में आज इटावा मे शैक्षिक सुधार के लिए आयोजन किया गया। यहाँ आये सुझाव को लखनऊ में संबंधित अधिकारियों को और सूबे के मुखिया तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस अवसर अमन सिंह, प्राचार्य प्रियांशु पांडेय, धर्मेंद्र यादव, श्रेया मिश्रा, सुहानी यादव, रवि यादव, करन वर्मा, रामनिवास यादव, पवन कुमार, अखिलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।