गोण्डा- मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश आशीष पटेल गोंडा दौरे पर शनिवार को आये। यहां आकर उन्होंने निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा संबंधित जिम्मेदार अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि आगामी सत्र से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर लें तथा सत्र प्रारंभ होने से पहले कॉलेज में जो भी कमियां हैं उसको दूर करते हुए कक्षाएं संचालित की जाय। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य विन्दुओ पर जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर गोविंद पांडेय, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक एवं स्थानिक अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।