बुधवार, 5 फ़रवरी 2025

लखनऊ :शटर तोड़कर मोबाइल शॉप में मोबाइल, लैपटॉप व अन्य समान चोरी, CCTVकैमरा भी तोड़ा।||Lucknow:Mobile, laptop and other items stolen from a mobile shop after breaking the shutter, CCTV camera also broken.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शटर तोड़कर मोबाइल शॉप में मोबाइल, लैपटॉप व अन्य समान चोरी, CCTVकैमरा भी तोड़ा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली गोसाईगंज क्षेत्र अमेठी कस्बे में स्थित एक मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर घुसे चोरों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया और तीन लैपटॉप, हजारों की नकदी सहित लाखों रुपए के मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। पड़ोसी दुकानदार से घटना की सूचना पाकर दुकान पहुचे कारोबारी ने दुकान मे चोरी देखकर होश उड़ गए।पीडित दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन कर दुकानदार की तहरीर पर चोरी का केस दर्ज किया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार मोबाइल शॉप व रिपेयरिंग दुकान के दुकानदार हफीजुल रहमान परिवार संग बगंला वार्ड अमेठी गोसाईगंज लखनऊ में रहते है और वरीशा मोबाइल हास्पिटल के नाम से अमेठी कस्बा राममबाग रोड पर दुकान चलाते हैं। उन्होनें पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते सोमवार देर शाम को रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। बीते मंगलवार सुबह करीब आठ बजे पड़ोसी दुकानदार ने फोन कर सूचना दी की दुकान का शटर टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और काउंटर का शीशा टूटा था।
दुकानदार के मुताबिक, चोरो ने दुकान मे रखे तीन लैपटॉप, 10 से 15 फोन जो ग्राहकों के मरम्मत के रखे थे। मोबाइल में लगने वाले स्क्रीन फोल्डर आईफोन और अन्य कम्पनी के तकरीबन 300 से 350 पीस नए फोल्डर सहित स्मार्ट वॉच और अन्य सामान और गल्ले मे रखी नकदी चोरी कर ले गए हैं।
फिलहाल इस मामले मे पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है।