मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

गोण्डा- CDO ने आयोजन से गायब कई अधिकारियों का रोंका वेतन व जारी किया नोटिस

शेयर करें:
गोण्डा- उप्र शासन की मंशानुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से गोण्डा जिलाधिकारी नेहा शर्मा के मार्गदर्शन व सीडीओ अंकिता जैन के नेतृत्व में 4 फरवरी को "ब्लाक आपके द्वार" कार्यक्रम जनपद गोण्डा के सभी ब्लाक स्तर पर अधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुजेहना ब्लाक अंतर्गत धर्मेई ग्राम पंचायत के सचिवालय मे इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ सम्बंधित विभागीय अधिकारियों ने मनरेगा जॉबकार्ड, आवास, पेंशन, पीएम सम्मान निधि, फ़ार्मर रजिस्ट्री, क़ृषि अनुदान, शिक्षा व्यवस्था आदि अनेक लाभप्रद योजनाओ की जानकारी दी और लोगो की समस्या भी सुनी। धर्मेई के आयोजन मे खंड विकास अधिकारी आरपी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र त्रिपाठी, सीडीपीओ अंकिता श्रीवास्तव, एपीओ अमित कुमार राव, एडीओ क़ृषि आरपी तिवारी, एडीओ पंचायत परमात्मादीन ने अपने अपने विभागो की जानकारी दी। यहाँ पर आंगनबाड़ी वर्कर के द्वारा स्टाल भी लगाया गया। मौके पर पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम मे विधायक विधानसभा क्षेत्र गौरा द्वारा विकासखण्ड बभनजोत में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जनता के समस्याओं को सुना गया। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन द्वारा ग्राम पंचायत फिरोजपुर, विकास खण्ड झझरी में बीडीओ सत्य प्रकाश पांडे के नेतृत्व मे आयोजित ब्लाक आपके द्वार कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें विकास सम्बन्धी विभागीय योजनाओं पर चर्चा की गयी तथा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम सचिव एवं बीएमएम द्वारा क्रमशः दो टीबी मरीजों को गोद लिया गया। सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को ग्रामवासियों के समस्याओं के समाधान के लिए समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
        यहाँ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना के प्रसार में कमी पायी गयी, अधिकांश शिकायतें बिजली एवं जल निगम से सम्बन्धित थीं, जबकि सबसे ज्यादा मांग प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की थी। ग्रामवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के स्वयं सर्वेक्षण की प्रकिया के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही ब्लाक स्तर के खण्ड शिक्षा अधिकारी, अवर अभियन्ता, विद्युत विभाग, अवर अभियन्ता, जल निगम, समाज कल्याण पर्यवेक्षक अनुपस्थित पाये गये। इसके लिए 4 फरवरी का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये।  
कार्यक्रम के दौरान नामित नोडल अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, झझरी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, झझरी तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी तरह जिले के हर ब्लाक मे यह आयोजन हुवा।