लखनऊ :
CRPF अफिसर बन पुरानी समान बेचने के नाम पर 95 हजार रुपए की ठगी।।
◆मोबाइल नम्बर के आधारित पर रिपोर्ट दर्ज
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग मे रहने वाले ब्यक्ति से जालसाज ने अपने आपको सीआरपीएफ अधिकारी बताते हुए अपना घरेलू सामान (फर्नीचर, अलमारी.टी.वी आदि) वेचने के नाम 95 हजार रुपए ले लिया। समान मांगने पर जान की धमकी देते हुए फोन बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीडित ने साइबर क्राईम सेल के साथ स्थानीय थाने मे मोबाइल नम्बर के आधार तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराया।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग के गॉधी नगर मे बख्तियार अहमद सिद्दीकी परिवार के साथ रहते है। इन्होंने बताया कि 27.02.2025 को मोबाईल नम्बर पर एक अज्ञात फोन आया कालर ने बोला कि मैं सीआरपीएफ में अधिकारी हैं। मेरा स्थानान्तरण लखनऊ से अन्यत्र हो गया है जिसके कारण अपना घरेलू सामान (फर्नीचर, अलमारी.टी.वी आदि) वेचना चाहता हूँ जिसकी कीमत 95 हजार रुपया है और व्हाटसअप के माध्यम से सामान की फोटो मुझे भेजी एवं इसी व्हाटसअप नम्बर से धनराशि का भुगतान करने लिए मुझे क्यूबार कोड भेजा। जिस पर मेरे द्वारा कमशः रु 30,000.00 एवं रू0 20,000.00 कुल रु 50,000.00 (रुपया पचास हजार मात्र) अपनी बेटी से पंजाब नेशनल बैंक के एकाउण्ट नम्बर से आन लाइन पैसा ट्रांसफर कराया गया। पैसा भेजने के बाद भी उनके द्वारा सामान नहीं भेजा गया। मेरे द्वारा सामान मांगने पर धमकी भी दी जा रही है जिसकी सूचना मेरे द्वारा साइबर काइम सेल समेत स्थानीय थाने मे दर्ज कराया है।