गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

लखनऊ :DM ने भिक्षावृत्ति से जुड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल।Lucknow :DM took initiative to connect people involved in begging with the mainstream of society.||

शेयर करें:
लखनऊ :
DM ने भिक्षावृत्ति से जुड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की पहल।
दो टूक : भिक्षावृत्ति से जुड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के अभियान के तहत लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने नगराम के भजा खेड़ा गांव में एक चौपाल लगाई। चौपाल में सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। यहां पर आए लोगों को गांव में ही रहकर  रोजगार से जुड़ने की जानकारी दी गई। वहीं इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने गांव के बच्चों को स्कूल जाने को लेकर भी जोर दिया। जिलाधिकारी ने पूरे गांव का भ्रमण भी किया और गांव में फैली गंदगी को लेकर बीडीओ को साफ सफाई के लिए निर्देश भी दिया।
विस्तार:
लखनऊ जनपद में बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त करने एवं भिक्षा से शिक्षा की ओर अभियान के तहत जनपद के मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम भजा खेड़ा का भ्रमण करते हुए भिक्षावृत्ति करने वाले परिवारों से संवाद करते हुए उनको समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया।
 गया।
जिलाधिकारी ने बुधवार को तहसील मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम भजा खेड़ा का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि भजा खेड़ा सहित 4 पॉकेट चिन्हित किए गए है जिसमें 126 परिवारों को चिन्हित किया गया हैं। सभी परिवारों का सर्वे कराते हुए उनको सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि भजा खेड़ा में कुल 53 परिवारों की बस्ती है। जिलाधिकारी द्वारा बस्ती का भी भ्रमण किया गया। बस्ती के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए की उक्त बस्ती में जिनके आवास नहीं है उनका सर्वे करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास और बस्ती के सभी परिवारों का शौचालय निर्माण के लिए आवेदन कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि बस्ती के बाहर और अंदर साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए, जल निकासी के लिए यदि ड्रेन की आवश्यकता हो तो क्रिटिकल गैप से ड्रेन और मनरेगा से सोक पीट बनवाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि ग्राम में ही भूमि चिन्हित करते हुए एक कम्युनिटी सेंटर का निर्माण करना भी सुनिश्चित किया जाए।
 उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय भजा खेड़ा में बस्ती के परिवारों के साथ चौपाल लगाते हुए उनको मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा परिवार की महिलाओं और पुरुषों से संवाद करते हुए बच्चों की शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बाल सेवा योजना के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा, ड्रेस, जूते मोजे और मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आप के बच्चों की शिक्षा, स्वरोजगार, बच्चों के टीकाकरण और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए कैंप की व्यवस्था की गई है। सभी अधिकारी उपस्थित रह कर आप लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन कराएंगे। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित परिवारों को बच्चों की शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि सभी परिवार अपने बच्चों को स्कूल भेजे और यह सुनिश्चित करे कि आप के बच्चे प्रतिदिन स्कूल आए। 
चौपाल के दौरान जिलाधिकारी द्वारा MOIC को निर्देश दिया कि बस्ती में जितने भी बच्चे हैं उन सभी का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पेंशन योजनाओं के जो लाभार्थी है उनको पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। चौपाल में उपस्थित एनआरएलएम की टीम की द्वारा महिलाओं को स्वय सहायता समूह से जुड़ने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई और अपर आयुक्त श्रम द्वारा लेबर कार्ड कैसे बनवाए और उससे मिलने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया और साथ ही यह भी जानकारी दी गई के जो भी इच्छुक पुरुष इस योजना का लाभ लेना चाहते है उनके लिए 2 दिवसीय कैंप लगाया गया है। जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा। 
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त ग्राम में स्थित बस्ती के 70 बच्चों को बाल सेवा योजना से जोड़ा गया है, 1 समूह का गठन करते हुए 20 महिलाओं की ट्रेनिंग आरसेटी में चल रहे है। सभी के मूल दस्तावेज आधार कार्ड आदि बनवाने का कार्य पूरा हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत भवन में उनकी ट्रेनिंग कराना सुनिश्चित किया जाए एवं आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने के बाद उन्हें वित्त पोषित किया जाए ताकि वे अपना काम शुरू कर सके। उक्त भ्रमण में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज, खंड विकास अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।