सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

मऊ : DM ने उत्तम कारने पर लेखपाल को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित।||Mau: DM honored the accountant by giving him a certificate for his excellent work.|

शेयर करें:
मऊ : 
DM ने उत्तम कारने पर लेखपाल को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित।।
दो टूक : मऊ जिलाधिकारी ने जनपद के घोसी तहसील की लेखपाल को अच्छे कार्य करने पर सोमवार को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।।
विस्तार
बता दे लेखपाल अरविन्द कुमार पाण्डेय, लेखपाल, तहसील-घोसी, जनपद मऊ द्वारा माह जनवरी में राजस्व संहिता की धारा-११६, के वादों के निस्तारण में पक्षों के मध्य आपसी सहमति बनाने में उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया गया। उनके द्वारा धारा-११६ के वादों में पक्षों के मध्य आपसी सहमति बनाने में सहयोग के लिए इनकी प्रशंसा करते हुए जिलाधिकारी ने सोमवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।