लखनऊ :
अज्ञात चोरो ने लाखों की चोरी कर घर मे लगाई आग,FIR दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णानगर क्षेत्र विजय नगर के अलीनगर सुनहरा स्थित बंद मकान में मंगलवार रात अचानक आग लग गई । हादसे के वक्त परिवार अपने पैतृक गांव बिहार गया हुआ था । पड़ोसी की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक घर का सामान जलकर राख हो गया । जानकारी पाकर घर वापस लौटे पीड़ित ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध घर का ताला तोड़ कीमती आभूषण चोरी कर घर में आग लगाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस चोरी व आगजनी की धाराओ मे मुक़दमा दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई ।
विस्तार:
प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर पीके सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आगजनी की घटना सत्य है । आग की घटना से पीड़ित के घर की दीवारें व घर में रखा सामान जल कर राख हो गया जिससे पीड़ित का काफी नुकसान हुआ है लेकिन चोरी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है । इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार बीते सोमवार को घर का फ्रीजर व अन्य विद्युत उपकरण चलता छोड़ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने पूरे परिवार संग गृह जनपद पटना बिहार गया हुआ था । मामले की जांच में प्रथमदृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मंगलवार रात फ्रिज का कंप्रेशर फट गया जिससे पूरे घर में आग लग गई । फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है । जाँच के उपरांत चोरी की घटना प्रमाणित न होने पर मुकदमे से चोरी की धारा को समाप्त कर दिया जाएगा । वहीं पीड़ित मकान मालिक स्कंद कुमार गुप्ता से घटी घटना के विषय मे आनाकानी करते हुए बताने से मना कर दिया ।
◆बताते चलें कि कृष्णानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विजय नगर के अलीगर सुनहरा में अपने परिवार संग रहने वाले पेशे से जनरल स्टोर संचालक स्कंद कुमार गुप्ता के अनुसार चोर उनके घर का ताला तोड़कर कान की झुमकी, नाक की नथुनी, गले के लकेट समेत अन्य जेवरात व कीमती सामान चोरी करने के बाद घर में आग लगाकर फरार हो गए थे । पटना से लखनऊ लौटे पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय कृष्णानगर थाने में दी थी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।