शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

लखनऊ :GNM प्रथम वर्ष की छात्रा हास्टल मे फांसी लगाकर किया सुसाइड।।Lucknow:GNM first year student committed suicide by hanging herself in the hostel.||

शेयर करें:
लखनऊ :
GNM प्रथम वर्ष की छात्रा हास्टल मे फांसी लगाकर किया सुसाइड।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र स्थित सरदार पटेल डेंटल कॉलेज की छात्रा ने बीती रात हास्टल मे फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रावास के कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव देख सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर घटना की सूचना परिजनों देते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छात्रा
सरदार पटेल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार जनपद उन्नाव के पुरवा निवासी छात्रा राज नंदनी  सरदार पटेल डेंटल कालेज रायबरेली रोड़ लखनऊ से GNM  का कोर्स कर रही थी और प्रथम वर्ष की छात्रा बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार दिनांक 07/02/2025 को समय लगभग 00.57 बजे थाना पीजीआई क्षेत्र ओ0पी0 चौधरी (डेन्टल) कालेज से जी0एन0एम प्रथम वर्ष का कोर्स कर रही छात्रा राजनन्दिनी ने अज्ञात कारणों सेे सरदार पटेल ओल्ड हॉस्टल मे अपने कमरे के पंखे से साडी़ का फंदा बनाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। मृतका मिर्ची चौराहा पुरवा जनपद उन्नाव की रहने वाली है। उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। अग्रिम जांच की पड़ताल की जा रही है।