गोण्डा :
आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक।
दो टूक : गोंडा जनपद के थानेपुर परिसर में महाशिव रात्रि, होली और रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें थाना अध्यक्ष राकेश कुमार राय ने त्योहारों की शांति पूर्ण ढंग से निपटाने में सभी से सहयोग और सुझाव की अपील करते हुए कहा कि यहां के रजिस्टर में किसी प्रकार कोई दिक्कत अंकित नहीं है। धानेपुर में सभी त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लाश के साथ मनाया जाता रहा है। आगे भी प्रयास रहना चाहिए कि हिन्दू और मुस्लिम त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो क्षेत्र में आपसी सौहार्द बना रहे। थाना अध्यक्ष ने होली में हुड़दंगियों को संदेश देते हुए बताया कि अगर किसी ने त्योहारों की ओट में आपसी दुश्मनी य रंजिश साधने की कोशिश भी की तो उनकी खैर नहीं सौहार्द बिगाड़ने वाला कोई भी हो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। एस आई खुश मोहम्मद ने आपसी भाई चारे पर संदेश देते हुए कहा कि होली में गुझिया और रमजान में सेवईयाँ एक दूसरे के यहां खाने की हमारी पुरानी परम्परा है। हमारे देश में सभी त्योहारों का सम्मान किया जाता है। यही हमारे भारत देश की खूबसूरती है। उन्होंने डीजे की बैठक करके उन्हें भी चेतावनी देने को कहा है।पीस कमेटी की बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो के सभासद सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।