सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

गोण्डा :ट्रैक्टर पार्ट की दुकान में लगी भीषण आग,बीस लाख का नुकसान।||Gonda:A huge fire broke out in a tractor parts shop, causing a loss of Rs 20 lakhs.||

शेयर करें:
गोण्डा :
ट्रैक्टर पार्ट की दुकान में लगी भीषण आग,बीस लाख का नुकसान।
दो टूक :  गोंडा जनपद के धानेपुर क्षेत्र 
इंद्रानगर स्थित वर्मा एग्रो सेल्स के नाम से टैक्टर्स के पार्ट अथवा कृषि से जुड़े यंत्र दुकान में बीती रात अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई।दुकान के भीतर पेट्रोलियम अथवा मोबिल आयल ग्रीस अत्यादि ज्वलनशील समान होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस पास के लोगों ने जेसीबी की मदद से शटर तोड़ कर मिट्टी और बालू फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश की तथा चेयरमैन प्रतिनिधि ने पानी का टैंकर मंगवा कर आग बुझाने का प्रयास किया, सूचना पाकर अग्नि शमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और राख पर पानी डालने का काम किया। तब तक दुकान का सारा समान जलकर राख हो गया।
 विस्तार:
जानकारी के अनुसार कन्हई पुरवा इटियाथोक निवासी कृष्ण मोहन वर्मा धानेपुर के इंद्रानगर में वर्मा एग्रो सेल्स के नाम से टैक्टर्स के पार्ट अथवा कृषि से जुड़े यंत्र की बिक्री करते हैं बीती रात अपनी दुकान बंद करके वे गांव चले गए थे। रात में अचानक अज्ञात कारणों से दुकान में आग लग गई।
दुकान के भीतर पेट्रोलियम अथवा मोबिल आयल ग्रीस अत्यादि ज्वलनशील समान होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की जानकारी होने पर आस पास के लोगों ने जेसीबी की मदद से शटर तोड़ कर मिट्टी और बालू फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश की तथा चेयरमैन प्रतिनिधि ने पानी का टैंकर मंगवा कर आग बुझाने का प्रयास किया, सूचना मिलने के काफी देर बाद जनपद मुख्यालय से अथवा मनकापुर से अग्नि शमन की गाड़ी मौके पर पहुंची और राख पर पानी डालने का काम किया। एग्रो सेल्स के मालिक कृष्ण मोहन के मुताबिक इस हादसे में पंद्रह से बीस लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
आग लगने की इन घटनाओं पर अग्निशमन दस्ते की निराशाजनक सेवा यहां भी चर्चा का विषय बनी रही। लोगों का मानना है कि फायर स्टेशन की गाड़ियां यदि पांच दस किलो मीटर के रेंज में रहें हो ऐसी घटनाओं से होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है। किंतु जिम्मेदार इस व्यवस्था को सुलभ बनाने की दिशा में पहल करते नजर नहीं आ रहे। फिलहाल कृष्ण मोहन की दुकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है अनुमान है कि बंद दुकान के भीतर आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है।