गोण्डा :
तालाब की भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के लिए यूपी एस सी के छात्र ने सीएम से लगाई गुहार।
दो टूक : दिल्ली में रह कर यू पी एस सी की तैयारी कर रहे छात्र चंद्रमणि दूबे ने एक वीडियो जारी कर सीएम योगी से गुहार लगाई है। दर असल थाना क्षेत्र के ही ग्राम पंचायत रुद्रगढ़ नौसी के रहने वाले कुछ लोगों ने गांव के तालाब को पाट कर समतल कर उसका निजी उपयोग कर रहे हैं।
इतना ही नहीं छात्र चंद्रमणि दूबे ने बताया उनकी खाते की भूमि पर भी कब्जा करने की कोशिश हमेशा की जाती है। शिकायतें करने पर जानमाल को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जाती है। चंद्रमणि बताते हैं कि तालाब की भूमि गाटा संख्या 1760/0.1420 हे. व 2016/0.0850 हे. सरकारी कागजात में तालाब अंकित है। पूरे गांव का पानी इसी तालाब में इकट्ठा होता था किंतु निजी लाभ के लिए पाट कर तालाब का अस्तित्व समाप्त कर दिया गया है।
तालाब को अपने मूल स्वरूप में वापिस लाने के लिए कब्जा मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी से लेकर पुलिस अधीक्षक मुख्य राजस्व अधिकारी समेत संबंधित सभी अधिकारियों से शिकायत की लेकिन इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं हुई । अलबत्ता शिकायतों से नाराज विपक्षी छात्र चंद्रमणि के परिवार का उत्पीड़न किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनकी खाते की भूमि पर भी कब्जेदार की नियत टेढ़ी है। उसकी जमीन भी कब्जाना चाहते हैं। आरोप है कि हल्का लेखपाल भी मिलीभगत कर फर्जी रिपोर्ट प्रेषित करके अधिकारियों को भ्रमित कर रहे जिसके चलते मनबढ़ के हौसले बुलंद हैं। यूपी एस सी की तैयारी कर रहे चंद्रमणि ने दिल्ली से ही अपने परिवार की सुरक्षा और तालाब की भूमि को बचाने के लिए वीडियो जारी कर सीएम योगी आदित्यनाथ से अथवा जिम्मेदार लोगों से गुहार लगाई है।