रविवार, 23 फ़रवरी 2025

लखनऊ : LDAअफसर बनकर मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार।||Lucknow : A fraudster who posed as an LDA officer and duped people in the name of helping them get a house has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
LDAअफसर बनकर मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी के  थाना-ठाकुरगंज पुलिस टीम ने शातिर जालसाज को गिरफ्तार कई लोगों से ठगी का खुलासा किया। जालसाज एलडीए का अफसर बनकर आम लोगों को एलडीए में मकान दिलाने का झांसा देकर ठगी का काम किया है जिसके खिलाफ स्थानीय थाने मे कई धाराओं में मुकदमा दर्ज।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम ने लखनऊ विकास प्राधिकरण में मकान दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर ठग मोहम्मद रियाज (35) पुत्र मोहम्मद फकीर, निवासी गुलाब सिटी, जेहटा रोड, टीवीएस एजेंसी के सामने, थाना दुबग्गा, लखनऊ को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठता था। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी लेकिन वह बार-बार अपना ठिकाना बदलकर बचने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना ठाकुरगंज में मु.अ.सं. 751/2023 धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मामला दर्ज है।
आरोपी के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।।
बता दे कि- 
लखनऊ मोहन रोड आलमनगर की रहने वाली पीडिता नुसरत जहां पत्नी आबिद हुसैन से शातिर ठग मोहम्मद रियाज ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताकर लोगों का विश्वास जीतने का तरीका अपनाया।  एलडीए में मकान दिलाने के नाम पर 2,90,000/- रुपये ठग लिए। आरोपी ने उन्हें एक फर्जी आवंटन रसीद भी दी, जिससे पीड़िता को यकीन हो गया कि उन्हें वास्तव में मकान आवंटित कर दिया गया है। लेकिन जब उन्होंने संबंधित विभाग से जांच कराई तो रसीद पूरी तरह फर्जी पाई गई।
पीडिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। उसने कई बार अपना पता बदला और अंडरग्राउंड हो गया। लेकिन पुलिस ने अपनी खोजबीन जारी रखी और अंततः 23 फरवरी 2025 को सुबह 9:00 बजे गुलाब सिटी, जेहटा रोड, थाना दुबग्गा क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अनजान व्यक्ति की बातों में आकर अपनी गाढ़ी कमाई न सौंपें।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में आकर अपनी गाढ़ी कमाई न सौंपें। किसी भी संपत्ति या मकान की खरीद-बिक्री से पहले संबंधित विभाग से पूरी जांच-पड़ताल कर लें। साथ ही, यदि कोई व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार हुआ है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।