लखनऊ :
गन प्वाइंट पर युवक से छीने तीन लाख,रिपोर्ट दर्ज।।
बुलट सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर 8 में बुलेट बाइक सवार बदमाशों ने से हमला कर युवक और उसके साथी से तीन लाख रुपए लूट लिए और भाग निकले, पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार आकाश यादव तीन नम्बर बाग चिल्लावां थाना सरोजनीनगर, लखनऊ में रहते है आकाश यादव ने थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए लूट का मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व ही ट्रैडिंग का काम शुरू किया है। उसके मित्र शुभान्शू अग्निहोत्री निवासी नादरगंज ने धोखा देने की नियत से बताया कि हमारे जानने में एक व्यक्ति है राहुल शर्मा जो कि क्रिप्टो (Crypto currency USDT) बेचने खरीदने का काम करता हैं।उसकी बातों में आकर बीती 12 फरवरी को शभान्शू अग्निहोत्री ने प्रार्थी की बात राहुल शर्मा से फोन मोबाइल पर कराई, राहुल शर्मा ने पुष्टि की मै तुम्हे 3500 क्रिप्टो (Crypto currency USDT ) 3 लाख रूपये में दूंगा तुम कल रात 8.30 बजे सेक्टर-8 वृन्दावन कालोनी पी.जी.आई. लखनऊ में मिलना। और रूपये नकद लेकर आना। प्रार्थी राहुल शर्मा व अपने मित्र शुभान्शू अग्निहोत्री की बात पर विश्वास करते हुए दिनांक 13 फरवरी को रात 8.30 बजे होली पब्लिक स्कूल सेक्टर-8 वृन्दावन पी.जी.आई. लखनऊ राहुल शर्मा के बताए हुए पते पर पहुंच गया।साथ में उनके मित्र अतिफ खान भी था। प्रार्थी ने राहुल शर्मा को फोन करके बताया की पहुँच गया हूँ तभी राहुल शर्मा ने कहा कि मेरे मित्र लवकुश यादव उर्फ भैरव तुमसे आकर रूपये लेगा और तुरंत ही क्रिप्टो (Crypto currency USDT) ट्रान्सफर कर देगा। तभी 10 मिनट बाद मौके पर 3 लडके बुलेट गाडी से आए नाम पूछा की तुम
आकाश यादव हो हां कहने पर एक लड़के ने कहा कि मुझे लवकुश यादव उर्फ भैरव कहते हैं रूपये मुझे दे दो। पीडित ने राहुल शर्मा से लवकुश यादव उर्फ भैरव की फोन पर बात कराकर पुष्टि की,और विश्वास करते हुए लवकुश यादव उर्फ भैरव को 3 लाख नगद दे दिए और क्रिप्टो के लिए बोला। रूपये लेते ही वहाँ मौजूद 3 लडको ने एक राय होकर गाली गलौज करने लगे और कहने लगे की हम लोग सूरज सिंह चौहान के लिए काम करते है कोई राहुल शर्मा नही है जिससे तुम बात कर रहे थे वो सूरज भाई है तभी लवकुश यादव उर्फ भैरव असलाहा तानकर बोला की यहां से चले जाओ वरना गोली मार देगे। पीडित ने उपरोक्त लोगो से अपने 3 लाख रुपये लेना चहा तो उपरोक्त सभी लोगो ने मिलकर पीडित और उसके मित्र अतिफ खान के साथ मारपीट करने लगे। लवकुश यादव उर्फ भैरव ने पीडित आकाश के सर पर असलहे की बट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। असलाहा लहराते हुए बदमाश भाग निकले जिसमे से लवकुश यादव उर्फ भैरव का मोबाइल मौके पर गिर गया। पीडित ने घटना की सूचना पुलिस को दी । पीजीआई पुलिस ने पीड़ित की नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।