लखनऊ :
बाराबिरवा चौराहे पर बेकाबू डम्पर ने एकाउंटेंट को रौंदा,मौत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना कृष्णा नगर क्षेत्र बाराविरवा चौराहे पर शुक्रवार देर रात ड्यूटी खत्म कर अपने लौट रहे बाईक सवार एकाउंटेंट डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचा कर मामले की सूचना घायल के परिजनों को दे दी । वहीं जांच के उपरांत अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक के परिवार की तरफ से शनिवार तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है ।
विस्तार:
जानकारी के मुताबिक लखनऊ सुल्तानपुर रोड पर स्थित जीडी गोयनका में सीनियर एकाउंटेंट पद पर कार्यरत व नाका थाना क्षेत्र के हरीनगर में रहने वाले 51 वर्षीय शरद श्रीवास्तव पुत्र अष्टभुजा प्रसाद श्रीवास्तव बीती रात करीब 12:30 बजे ड्यूटी कर अपनी पल्सर बाइक से घर वापस लौट रहे थे कि बाराबिरवा चौराहे पर आलमबाग की तरफ मुड़ते वक्त उनकी गाड़ी अचानक से डंपर संख्या यूपी 14 एमटी 1972 की चपेट में आ गई जिससे सड़क पर गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को नजदीकी अवध अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने शरद को मृत घोषित कर दिया । मृतक के छोटे भाई संतोष श्रीवास्तव के अनुसार मृतक के परिवार में पत्नी अनीता व एक 18 वर्षीय बेटी दिव्यांशी है ।
प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर डंपर चालक इंग्लेश पुत्र सज्जन लाल निवासी कन्हई पुरवा जनपद हरदोई को डंपर समेत हिरासत में ले लिया गया है । मृतक के परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है । शिकायत मिलने अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी ।