शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

लखनऊ: असलहाधारी दबंगो ने पार्किंग कर्मी को मारपीट कर अगवा करने का किया प्रयास।||Lucknow: Armed goons tried to kidnap a parking attendant by beating him.||

शेयर करें:
लखनऊ: 
असलहाधारी दबंगो ने पार्किंग कर्मी को मारपीट कर अगवा करने का किया प्रयास।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात नशे में धुत्त लगभग एक दर्जन दो चार पहिया सवार दबंग आये और पार्किंग में तैनात कर्मी को देशी तमंचे के बल पर जबरन अपनी कार में बैठाने का प्रयास करने लगे । मौके पर मौजूद पार्किंग कर्मी के साथी ने विरोध किया तो दबंग युवक मारपीट करने लगे । पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । पुलिस को आता देख दबंग जान से मारने की धमकी देकर असलहा लहराते हुए फरार हो गए । पीड़ित ने स्थानीय थाने दबंगो के विरुद्ध लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र के कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी स्थित जोनल पार्क की पार्किंग में तैनात कर्मचारी अभिमन्यु सिंह के साथ मौजूद कनौसी भोला खेड़ा निवासी प्रगेश पांडेय की माने तो गुरुवार रात लगभग 11 बजे नशे में धुत दबंग शिखर गुप्ता, दिलीप यादव, अभिषेक शर्मा, आतिश कुमार, प्रभाकर चौहान, जेबरान अपने अन्य कई दबंग साथियों संग देशी तमंचे से लैस होकर दो चार पहिया वाहन से आए और अभिमन्यु सिंह को जबरन गाड़ी में लादने का प्रयास करने लगे।पीड़ित के विरोध व बीच बचाव करने पर दबंगों ने असलहा सटा कर उसे मारना पीटना शुरू कर दिया जिससे उन्हें काफी चोटे आई । पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना पर पहुंची पुलिस को आता देख दबंग जान से मारने की धमकी देकर असलहा लहराते हुए फरार हो गए । पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय आशियाना थाने में दी ।
प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि नशेबाजी के कारण झगड़ा हुआ है झगड़े में असलहा प्रदर्शन की बात सामने आई है शिकायत पर मामले की जाँच की जा रही है ।