लखनऊ :
आशियाना क्षेत्र रेलवे ट्रेक पर मिला चालक युवक का शव।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के उतरटिया - ट्रांसपोर्ट नगर रेल खंड के मध्य गुरुवार सुबह रेलवे ट्रेक पर युवक का शव पड़ा मिला। गैंगमैंन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को मृतक के जेब मिले कागजात के आधार पर मृतक की पहचान कर मामले की सूचना परिजनों को देकर आवश्यक विधक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र उतरटिया - ट्रांसपोर्ट नगर रेल खंड के मध्य काम करने वाले रेलवे के गैंगमैंन ने गुरुवार सुबह सूचना दी कि नगर निगम जोन - आठ के निकट रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन से कर मौत हो गई है । मृतक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को तलाशी के दौरान मृतक जेब से डीएल मिला । तलाशी में मिले डीएल के आधार पर मृतक की पहचान करोरा नगराम लखनऊ के रहने वाले 32 वर्षीय राम कृष्णन रावत पुत्र स्व० हजारी रावत के रूप में हुई । पुलिस ने प्राप्त पाते के आधार पर मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । सूचना पाकर पहुंचे मृतक के भाई विनोद बताया कि मृतक पेशे से चालक था और आशियाना के सेक्टर - एल में किराए के मकान में रहता था । मृतक के परिवार में मां पत्नी मनीषा उर्फ सकुन, 12 वर्षीय बेटा शिवा और एक दूधमुही बेटी नव्या हैं, जबकि माँ फूलमासा नगराम स्थित पैतृक गांव में ही रहती हैं ।