रविवार, 23 फ़रवरी 2025

लखनऊ : बृज की रसोई ने जरूरतमंदों की बनी सहारा।||Lucknow : Brij ki Rasoi became a support for the needy.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बृज की रसोई ने जरूरतमंदों की बनी सहारा।।
दो टूक : सामाजिक संस्था इंडियन हेल्पलाइन सोसाइटी द्वारा संचालित ब्रज की रसोई ने समाज के वंचित, निराश्रित, बेसहारा व जरूरतमंद कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के क्रम में रविवार आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी रतन खंड पानी टंकी के निकट स्थित झुग्गियों में रहने वाले कमजोर वर्ग के लोगों, निर्माणाधीन विद्यालय के श्रमिकों व उनके परिवारों समेत नगर निगम जोन - 8 कार्यालय के सामने की स्थित झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मुफ्त भोजन वितरित किया गया । इस मौके पर मौजूद संस्था के संस्थापक सदस्य विपिन शर्मा ने कहा कि अपने सहयोगियों की मदद से जरूरतमंद लोगों को तक मुफ्त भोजन वितरण का यह कार्य संभव हो पा रहा है ।