लखनऊ :
जीजा और साले ने ई-रिक्शा चोरी कर चुराई बैटरी,साला गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र शहजादपुर मजरा महमूदपुर में घर के सामने खड़ा ई-रिक्शा चोरी कर बैटरी चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर दो बैटरी बरामद किया। गिरफ्तार युवक अपने जीजा और भाई के साथ मिलकर बैटरी चोरी किया था।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना गोसाईगंज क्षेत्र
शहजादपुर मजरा महमूदपुर गॉव मे बीते 18 फरवरी की रात ई-रिक्शा चालक अवधेश कुमार का ई रिक्शा घर के बाहर से अज्ञात चोरो ने चोरी कर उस में लगी मंहगी बैटरी चोरी कर ले गए और ई रिक्शा सड़क के किनारे लावारिस छोड़ भाग थे। जिसके सम्बंध मे पुलिस ने मिली तहरीर के आधार एफआईआर दर्ज कर चोरो की तलाश कर रही थी बीते 25 फरवरी की देर रात्रि मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम ने थाना स्थानीय क्षेत्र सरकारी ट्यूबवेल के पीछे सुरियामऊ नयापुरवा मार्ग से एक युवक पकड़ गया जिसका नाम रामकेश ग्राम नया पुरवा मजरा सुरियामऊ थाना गोसाईगंज लखनऊ का निवासी है जिसके कब्जे से ई-रिक्शे से चोरी की गयी 02 बैटरी बरामद हुयी है।
पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार राकेश ने बताया कि अपने भाई रामतेज व जीजा दिवाकर के साथ मिलकर ई रिक्शा चोरी कर उसमे लगी बैटरी निकाल लिया था और ई रिक्शा छोड़कर भाग गए थे। थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/2025 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है। फरार चल रहे दिवाकर और रामतेज की तलाश की जा रही है।