शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

लखनऊ :दबंगों ने रोडवेज बस चालक को पीटकर किया लहूलुहान,रिपोर्ट दर्ज।। ||Lucknow : Bullies beat up a roadways bus driver and left him bleeding, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
दबंगों ने रोडवेज बस चालक को पीटकर किया लहूलुहान,रिपोर्ट दर्ज।। 
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में जरा सा स्कूटी मे रोडवेज बस छू जाने से स्कूटी सवार दबंगों ने हैदरगढ़ डिपो के बस चालक को स्कूटी पीट- पीटकर लहूलुहान कर दिया। सवारियों की सूचना पर पहुची पुलिस ने आरोपियों को हिरासत मे लेकर घायल बस चालक को
इलाज के लिए सीएचसी पहुचाया जहाँ इलाज चल रहा है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार जनपद सिद्धार्थ नगर थाना डुमरिगंज क्षेत्र परसा इमाद गॉव के रहने वाले रोडवेज बस चालक प्रदीप कुमार के द्वारा दी गई तहरीर मे बताया कि  22 फरवरी शनिवार को समय करीब सांय 4.15 बजे बस कन्डेक्टर संतोष कुमार दूबे के साथ महाकुम्भ प्रयागराज से सॉवरियों से भरी रोडवेज बस संख्या UP 32- LN-1651 को लेकर लखनऊ जा रहा था कि रास्ते में मोहनलालगंज कस्बा में स्कूटी सवार दबंग युवकों ने बीच सड़क बस रोककर बस का शीशा तोड़ दिया और
बस जबरदस्ती बस खीचकर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पीटाई कर सिर फोड़ दिया खून बहता देख सवॉरियो मे अफरा तफरी मच गई। कन्डेक्टर संतोष कुमार दूबे 
बीच बचाव किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे। बस सवारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी दबंगों ने कंडक्टर व ड्राइवर को पीटते रहे । पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत मे लेकर बस को बस स्टाफ पर खड़ी करा घायल चालकों सीएचसी मोहनलालगंज पहुचाया जहाँ प्राथमिक उपचार हुआ।
◆एसीपी मोहनलालगंज रजनीऊ ने बताया कि स्कूटी में बस के टच हो जाने को लेके विवाद हुआ था जिसमे मारपीट हुई थी पुलिस ने दो लोग को हिरासत में लिया है जिनका नाम याकूब उर्फ राजू पुत्र नजमुदीन और दूसरे का नाम अदनान उर्फ साहिल पुत्र आयूब निवासी कस्बा व थाना मोहनलालगंज लखनऊ के रहने वाले है बस चालक की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है अनावश्यक किसी अपवाह से बचे।