लखनऊ :
तेलीबाग मे बाल मेले का किया आयोजन।।
।।मन्दीप।।
दो टूक : एल बी एस मेमोरियल स्कूल कुबेर बगिया तेलीबाग लखनऊ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक कुदरत उल्ला बेली द्वारा बताया गया कि, इस बाल मेले में खाने पीने के फूड स्टाल, गेम जोन, बच्चों के लिए डांस ज़ोन और पुरस्कार जीतने के लिए लकी ड्रा जैसे स्टाल लगे है।
जिसमे लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार मोहम्मद समीम द्वितीय पुरस्कार तनवी सिंह तृतीय पुरस्कार यश रावत और 15 लोगों को कॉन्सोलेशन पुरस्कार मिले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय पार्षद के एन सिंह , विशिष्ट अतिथि नामित मेंबर कैंटोनमेंट बोर्ड प्रमोद शर्मा जी स्कूल प्रधानाचार्या फरीना कुदरत हुसैन, तोपखाने ब्रांच की प्रधानाचार्या कल्याणी डे डिप्टी मैनेजर मोहम्मद जावेद आदि लोग उपस्थित रहे।