लखनऊ :
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी की पांच बाइके हुई बरामद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना पुलिस टीम ने बुधवार को संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक शातिर वाहन चोर को थाना क्षेत्र स्थित देवीखेड़ा से गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर झाड़ियों में छिपा कर रखे चोरी की बाइक बरामद किया है | आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए शातिर ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय राजेश साहू पुत्र स्व शंकर साहू मूल निवासी धर्मपुर थाना चेरिया बरियापुर बरौनी बेगुसराय बिहार हाल पता सेक्टर आई एलपीएस स्कूल के पास थाना आशियाना लखनऊ निवासी के रूप में दिया है। वहीं पुलिस के अनुसार शातिर की निशानदेही पर चोरी की पांच बाइक बरामद हुई हैं। बरामद बाइको में दो चोरी की बाइक का मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज है जिसका अनावरण किया गया है | शातिर को बरामदगी के आधार पर दर्ज चोरी के मुकदमे में धाराओं की बढ़ौतरी कर जेल भेज दिया गया है।