बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

लखनऊ :रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी,अर्पित किया श्रद्धासुमन।||Lucknow: CM Yogi attended Ravidas Jayanti program and paid his respects.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रविदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी,अर्पित किया श्रद्धासुमन
दो टूक : लखनऊ के कानपुर रोड के बाराबिरवा स्थित होटल पिकेडली के सामने स्थित रविदास मंदिर में आयोजित जन्मजयंती के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी व प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया । इस मौके पर मौजूद रहे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, समेत कई विधायक व संत रविदास सेवा समिति के अध्यक्ष रामखेलावन आदि ने संत रविदास की नमन कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया । आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास जी की शिक्षाओं को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि गुरु रविदास जी का जीवन दर्शन और विचार समरस समाज के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध करते हैं । उनका संदेश सामाजिक समरसता, समानता और आध्यात्मिक उत्थान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । योगी आदित्यनाथ ने देश व प्रदेश वासियों को संत रविदास के आदर्शों को अपना कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया  । आयोजित कार्यक्रम में अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, परविंदर सिंह, राकेश श्रीवास्तव, पार्षद पीयूष दीवान, सचिन वैश्य, संत रविदास सेवा समिति के उपाध्यक्ष जियालाल, महामंत्री संतोष कुमार, सचिव बसंत लाल समेत बड़ी संख्या में अनुयायी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।