सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

लखनऊ :किसान पथ पर डांफर और कंटेनर मे टक्कर, केबिन काट कर चालक को बचाया।||Lucknow: A collision between a dumper and a container on Kisan Path, the driver was saved by cutting the cabin.||

शेयर करें:
लखनऊ :
किसान पथ पर डांफर और कंटेनर मे टक्कर, केबिन काट कर चालक को बचाया।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के माढ़र मऊ गांव के निकट किसान पथ पर डंफर और कंटेनर की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई,जिससे डंफर चालक केबिन में फंस गया। सूचना पर पहुंचे सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस और पीजीआई फायर ब्रिगेड के एफएसओ और उनकी स्पेशल टीम ने केबिन को काट कर चालक को बचाया।
विस्तार:
थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे सूचना प्राप्त हुई कि माढर मऊ, किसान पथ  पर डंपर और कंटेनर का एक्सीडेंट हुआ है। तथा चालक फंसा है।इस  सूचना पर तत्काल एफएसओ पीजीआई मय फायर टेंडर 3036 घटनास्थल पर पहुंचे।पहुंच कर देखा की चालक वाहन की स्टीयरिंग में फंसा हुआ था सर्वप्रथम रस्से की सहायता से चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया।इस दौरान पुलिस और उपस्थित लोगों ने उसे धैर्य रखने को कहा। एफएसओ पीजीआई द्वारा फायर स्टेशन इंद्रानगर से एडवांस रेस्क्यू टेंडर घटनास्थल पर बुलाया। व सीएफओ को स्थिति से अवगत कराया। कर्मियों द्वारा कटिंग टूल्स की सहायता से अथक परिश्रम कर चालक को जीवित निकाल कर स्थानीय पुलिस की सहायता से एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया । घायल चालक का नाम कलील पिता का नाम जमील पता हमीरपुर, महोबा, डंपर वाहन संख्या यूपी 91टी 4553 तथा कंटेनर वाहन संख्या एचआर 38ए जी 5107 था।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को किनारे कर यातायात नियमित किया गया।