लखनऊ :
दम्पति ने विधानसभा के सामने आत्म दाह करने की कोशिश,पुलिस ने बचाया।
◆बेटी गुमसुदा मामले में पुलिस की लपरवाही है परेशान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली हजरतगंज क्षेत्र विधानसभा के सामने गेट नम्बर 5 के पास सोमवार को एक दंपती ने आत्मदाह करने की कोशिश किया, यह देख मौके पर तैनात आत्मदाह निरोधी दस्ता ने दोनों को बचा लिया।देखते-देखते लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने दोनों को आनन फानन मे कोतवाली हजरतगंज ले गई पूछताछ की गई। बताया कि कानपुर में उनकी बेटी की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है लेकिन पुलिस उसमें कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
विस्तार:
उत्तर प्रदेश से अलग अलग मामले में पुलिस कर्मियों की ओर से दिखाई जा रही लापरवाही के चलते कई दफे लोग लखनऊ पहुंचकर CM आवास या विधानसभा के सामने आत्मदाह करने जैसा कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही कुछ सोमवार को भी देखने को मिला, जहां बेटी की गुमशुदगी के मामले में पुलिस के रवैये से परेशान होकर पति पत्नी लखनऊ पहुंचे और विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचा लिया।
पुलिस के मुताबिक कानपुर के निवादा बिल्हौर के रहने वाले 56 वर्षीय राकेश दुबे और उनकी 54 वर्षीय पत्नी निर्मला ज्वलनशील पदार्थ लेकर सोमवार को विधानसभा गेट नम्बर 5 के सामने पहुचे और आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दंपती को आत्मदाह करने से रोक लिया और दोनों को लेकर हजरतगंज थाने पहुंचे। थाने पहुंचे दंपति ने पुलिस द्वारा हुई पूछताछ में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी आकांक्षा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसे बाद में मुकदमा अपराध संख्या 288/24 में धारा 140(1) बीएनएस के तहत संशोधित कर दिया गया गम्भीर मामले में पुलिस लगातार लापरवाही कर रही है।
इस मामले में एसीपी विकास जायसवाल ने बताया कि संबंधित एसीपी से संपर्क कर टीम को यहां बुलाया गया है। उनको सुपुर्द कर आगे को कार्रवाई की जाएगी।