रविवार, 23 फ़रवरी 2025

लखनऊ : साइवर जालसाज ने निवेश के नाम पर की लाखों की ठगी।||Lucknow: Cyber ​​fraudster defrauded lakhs of rupees in the name of investment.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइवर जालसाज ने निवेश के नाम पर की लाखों की ठगी।
जन-जागरूकता  के बावजूद लोग हो रहे डिजिटल ठगी के शिकार।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - जी में रहने वाले बैंक खाताधारक को जालसाजों ने फोन कर शेयर में निवेश मोटा मुनाफा कमाने का प्रलोभन देकर लाखों की नगदी हड़प ली । खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में मामले की लिखित शिकायत दी । 
विस्तार:
जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र के कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर - जी में रहने वाले संजीव शुक्ला, पुत्र स्व० केके शुक्ला की माने तो उनके मोबाइल नंबर को व्हाट्सऐप ग्रुप से जोडकर पर खुद को आईसीआईसीआई बैंक मुंबई के कर्मचारी बता सुधीर सिंह, राजेश शर्मा व करीना राजपूत समेत ग्रुप से जुड़े तमाम लोग ट्रेडिंग करने की बात कह डीमेट खाता खोल कर मोटा मुनाफा कमाने की बात कह अपने झांसे में लिया । जालसाजों के झांसे में आए पीड़ित ने अपने एसबीआई बैंक खाते को ट्रेडिंग से जोड़ कर टीपसी वर्चुअल मिडिया प्राइवेट लिमिटेड पर 4 लाख 95 हजार जमा कर दिया । पीड़ित का आरोप है कि इसी बीच उसके शेयर का पैसा बढ़ गया । शेयर के पैसे बढ़ने पर पीड़ित ने करीना से शेयर बेचने की बात कही लेकिन करीना ने शेयर  नही बेचने के बजाय पीड़ित से और पैसों की मांग करने लगी । खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।