बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

लखनऊ : साइबर जालसाजों ने निवेश का झांसा देकर महिला से लाखों रुपए ठगे।||Lucknow: Cyber ​​fraudsters duped a woman of lakhs of rupees on the pretext of investment.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर जालसाजों ने निवेश का झांसा देकर महिला से लाखों रुपए ठगे।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना में रहने वाली एक महिला को साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर पैसा दोगुने करने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लिए। निवेश किए पैसे वापस नहीं मिलने पर ठगी का एहसास हुआ और पीजीआई थाने पुलिस को तहरीर दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार:
थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना सेक्टर 16 निवासी यास्मीन के मुताबिक बीते  5 नवंबर, 2024 को  मेधना सूधीर नाम की महिला का टैलीग्राम आया जिसने एक आनलाइन गहने की कमपनी (SHANE.CO) पर इनवेस्टमैन्ट का आफर दिया,और समझाया कि आप द्वारा रकम निवेश करने पर आपको इतना फायदा होगा।
उनकी बातो मे आकर पहले 10,000 रुपए जमा कर दिये। फिर बार बार मैसेज आने के बाद 7, नवंबर को 20,000, और 64500 और डाल दिया।
इसके बाद साइबर ठगों ने झांसा दिया कि ऑफर चल रहा है और पैसे डालिए  तब आपको दो गुना फायदा होगा, वरना आपके पैसे वापस नहीं होंगे।
पीड़िता का कहना था कि अपने साथ ठगी का एहसास होने पर बीती  9 नवंबर 2024 को आनलाइन लीगल इंडिया पर कम्पलेन की थी लेकिन 3 महीने हो गये और कोई हल नही निकला ।
पीड़िता ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।