बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

लखनऊ :साइबर क्रिमिनल ने खाते से उड़ाया हजारों की नगदी,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: Cybercriminal stole thousands of rupees from the account, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
साइबर क्रिमिनल ने खाते से उड़ाया हजारों की नगदी,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : आशियाना क्षेत्र में रहने वाले बैंक खाता खाताधारक को फोन कर जालसाजों ने निशाना बनाते हुए खाते की जानकारी लेकर ऑनलाइन हजारों की नगदी ट्रांसफर कर लिए । खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में पुलिस को लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
विस्तार:
आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आशियाना कॉलोनी के सेक्टर - एम में रहने वाले सभाजीत उपाध्याय पुत्र रामकरण उपाध्याय की माने तो बीती 22 जुलाई 2024 को जालसाजों ने उन्हें फोन कर कई बार में अलग अलग तिथियों में कुल  98 हजार रुपये की नगदी उनके खाते से ऑनलाइन ट्रांसफर कर हड़प लिए । पीड़ित का आरोप है कि जालसाज एक ही नंबर से उन्हें बार बार फोन कर फ्राड करता था । पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
मोटे मुनाफे का प्रलोभन देकर जालसाजों ने की लाखों की ठगी।।
थाना आशियाना क्षेत्र मानसरोवर योजना के सेक्टर - ओ में रहने वाले ऋतु राज की माने तो बीती 13 जनवरी की साइबर अपराधियों ने उनके पिता केशव राम को फोन कर शेयर खान के माध्यम आईपीओ में निवेश कर मोटी कमाई का प्रलोभन देकर एप्लिकेशन इंस्टाल कराया । एप्लिकेशन इंस्टाल करने के उपरांत जालसाजो ने उनके पिता के विभिन्न बैंको के चार खातों को लिंक करा कर चार लाख रुपये शेयर खान में निवेश करा दिए । संदेह होने पर खाताधारक ने कस्टमर केयर को फोन कर मामले की जानकारी चाही तो मालूम चला कि शेयर खान में ऐसा कोई एप्लिकेशन नहीं है । खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित बैंक खाताधारक के बेटे ने साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।