सोमवार, 3 फ़रवरी 2025

लखनऊ:सोशल मीडिया पर मांगे रुपये,न देने पर अपत्तिजनक पोस्ट करने की दी धमकी।||Lucknow: Demanded money on social media, threatened to post objectionable posts if not given.||

शेयर करें:
लखनऊ:
सोशल मीडिया पर मांगे रुपये,न देने पर अपत्तिजनक पोस्ट करने की दी धमकी।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित का मोबाईल फोन हैकर ने हैक कर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट डाल रुपये की मांग करने लगा और मांग पुरी न करने पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड कर देने की धमकी देने लगा जिसकी शिकायत पीड़ित ने आशियाना थाने पर की है ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार आशियाना थाना क्षेत्र औरगांबाद खालसा निवासी अजहर अली पुत्र असगर अली के अनुसार उसका मोबाईल फोन हैक कर उसके इंस्टाग्राम आईडी और फेसबुक आईडी द्वारा भद्दे भद्दे पोस्ट कर पोस्ट द्वारा रुपये की मांग की जा रही है और मांग पुरी करने पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की धमकी दी जा रही है | पीड़ित के अनुसार उसे आशंका है कि उसके किसी परिचित द्वारा ही ऐसा कृत्य किया जा रहा है जिससे वह मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हो चुका है | पीड़ित की शिकायत पर पुलिस धमकी समेत आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कार्यवाही में जुटी है।