लखनऊ :
डिप्टी सीएम ने सिखी मेरी पहचान फ़ाउण्डेशन कार्यालय का किया उद्घाटन।।
दो टूक : लखनऊ में “सिखी मेरी पहचान फ़ाउण्डेशन” के कार्यालय का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मा. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी एवं जत्थेदार बाबा महिंदर सिंह जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर सिख समाज के सैकड़ों सम्मानित सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागी बने।
कार्यक्रम में विशेष रूप से महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी ‘गुड्डू’, तथा अन्य गणमान्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सिख समाज की एकता, सेवा और उत्थान के प्रति फ़ाउण्डेशन की प्रतिबद्धता की सराहना की।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में सिख समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह फ़ाउण्डेशन समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता एवं सिखी मेरी पहचान फाउंडेशन के संस्थापक दिलप्रीत सिंह ''डीपी'' ने कहा कि सिखी मेरी पहचान फाउंडेशन के तहत सिख समाज को संगठित करने, लोगो की सहायता करने एवं उनकी समस्याओं के निराकरण का कार्य किया जा रहा है एवं इस संगठन के माध्यम से सिख समाज के उत्थान का कार्य किया जायेगा | कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने के लिए सिख समाज के सभी सम्मानित भाइयों, बड़े-बुजुर्गों का हृदय से आभार एवं धन्यवाद।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी “गुड्डू”,अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, नगर मंत्री सरदार लखविंदर पाल सिंह, आदरणीय पार्षद श्री सौरभ सिंह ''मोनू'', सिक्खी मेरी पहचान के उपाध्यक्ष सरदार रणवीर सिंह कलसी, आलमबाग गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह, सरदार मान सिंह पनेसर, सरदार सरबजीत सिंह, सरदार राजिंदर सिंह 'दुआ', सरदार सतपाल सिंह 'मीत, सदर गुरुद्वारा प्रधान सरदार तेजपाल सिंह 'रोमी', सरदार राजू अनेजा, सरदार रणवीर , सरदार रतपाल सिंह, सरदार सुरिंदर पाल सिंह 'घई', सरदार निरवैर सिंह, सरदार दविंदर सिंह , सरदार राजिंदर सिंह 'बग्गा', सरदार भूपिंदर सिंह, सरदार मनमीत सिंह, सरदार मनदीप मल्होत्रा, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार जसवंत सिंह, सरदार कुलवंत सिंह सहित सम्मानित एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।