बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

लखनऊ : कबाड़ के ढेर मे लगी आग चपेट मे आकर छोटा हाथी का डीजल टैंक फटा, मचा हड़कम्प।||Lucknow: The diesel tank of Chota Hathi burst after getting caught in the fire in the junk, causing panic.

शेयर करें:
लखनऊ : 
कबाड़ के ढेर मे लगी आग चपेट मे आकर छोटा हाथी का डीजल टैंक फटा, मचा हड़कम्प।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर के पार्किंग 5 के पास मंगलवार खाली प्लाट मे रखे कबाड़ की ढेर मे अचानक आग लग गई। आग पास में खाली पड़े गोदाम तक पहुंच गई और चपेट मे आए खड़ा छोटा हाथी वाहन डीजल टैंक फट गया। इससे आस-पास रहने वाला परिवार घबराकर अपने घर से बाहर भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पहुंची चार दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। 
विस्तार:
बताते हैं कि थाना सरोजनीनगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग नंबर पांच के पास करीब दो साल से खाली पड़े प्लाट में एक कबाड़ी रहकर कबाड़ का काम करता था।
लेकिन काफी दिनों पहले वह वहां से चला गया। जबकि काफी तादाद में कबाड़ वहीं पड़ा रह गया। बगल में ही मऊ जिले की मीरा का गोदाम खाली पड़ा है। सरोजनीनगर फायर स्टेशन के एफएसओ सुमित प्रताप सिंह के मुताबिक मंगलवार सुबह अचानक इस कबाड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पास के लोगों ने इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। सूचना के बाद जब तक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचती, तब तक आग ने वहीं पर खड़ी एल्डिको उद्यान निवासी शुभम राय के छोटा हाथी वाहन (यूपी 32 क्यूएन 4323) को भी अपनी चपेट में ले लिया। वाहन में तेज आग लगने से उसकी डीजल टैंक फट गई और तेज धमाका हो गया। धमाके से बगल में ही परिवार सहित रहने वाले हरदोई जिले के संडीला स्थित आरो उमरिया अतरौली निवासी सुशील तिवारी घबरा गए और पूरे परिवार के साथ घर से निकल कर बाहर भाग खड़े हुए। हालाकि बाद में सूचना पाकर पहुंची सरोजनीनगर फायर स्टेशन की 3 और आलमबाग फायर स्टेशन की एक दमकल गाड़ी ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।