लखनऊ :
डिजिटल लुटेरो ने जेल भेजने का भय दिखा महिला से की लाखों की ठगी।
जालसाजों ने ट्रांसफर कराए 1 लाख 95 हजार रुपए।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को जालसाजों ने फोन कर दर्ज मुकदमे में जेल भेजने का भय दिखा लाखों की नगदी अपने खाते में ट्रांसफर करा ली । खुद के साथ हुई ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र अंतर्गत आशियाना कॉलोनी k सेक्टर - एम में रहने वाले मकसूद खान की माने तो एसबीआई उनकी पत्नी का बचत बैंक खाता है । बीते रविवार खुद को एसआई बताते हुए किसी मनोज कुमार पाण्डेय नामक व्यक्ति ने उनकी पत्नी को फोन किया और मोबाइल फोन पर अधिक वीडियो देखने पर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज होने की बात कह जेल भेजने की धमकी दी । खुद को मुकदमे से बचाने के लिए कालर ने पीड़िता से रुपयों की मांग की । जालसाज के झांसे में आकर भयग्रस्त हुई पीड़िता ने अपने बैंक खाते से दो बार में में 1 लाख 95 हजार रूपये की नगदी जालसाज द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी । खुद के साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल समेत स्थानीय आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़िता के पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।