गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

लखनऊ : दबंग युवको ने दुकानदार की पीटाई कर की तोड़फोड़ ||Lucknow : Domineering youth beat up a shopkeeper and vandalised the shop.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंग युवको ने दुकानदार की पीटाई कर की तोड़फोड़ ।।
दुकानदार ने चेन और गल्ले में रखे 70 हजार रुपए लूटने का लगाया आरोप।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के हैवत मऊ मवैया में बीते मंगलवार शाम दो युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बेकरी दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी,विरोध करने पर उसकी दुकान में जमकर तोडफोड कर उत्पात मचाया,गले में पहनी सोने की चेन, और गल्ले में दिनभर की बिक्री और सामान के पेमेंट के लिए रखे 70 हजार रुपए लूट कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।  
पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली पहुंचकर पुलिस को नामजद तहरीर दी। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। पीड़ित युवक का कहना है कि वह शुक्रवार को एसीपी कैंट से मिलकर तहरीर देगा।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम के एकता नगर कालोनी में शेरअली परिवार संग रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी हैवत मऊ मवैया में "द मॉमस् बेकरी" के नाम से दुकान है बीते मंगलवार शाम करीब आठ बजे एकता नगर के ही रहने वाले दो युवक अपने कई साथियों के साथ दुकान पर आए बिना वजह गाली गलौज कर मारपीट की। मारपीट के दौरान दुकान में तोड़फोड़ कर सामान फेक दिया। गले में पहनी सोने की चेन,गल्ले में रखे करीब 70 हजार रुपये लूट ले गए। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। 
इसके बाद पीड़ित ने पीजीआई थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। लेकिन घटना के दो दिन बाद भी 
पुलिस ने कोई कार्रवाई दर्ज नहीं किया।
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में ही नहीं है और न किसी चौकी प्रभारी ने कोई सूचना दी जांच करवा कार्रवाई की जाएगी।