लखनऊ:
डाला चालक ने मासूम को रौंदा ने हुआ गिरफ्तार भेजा गया जेल।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रविवार सुबह तेरह वर्षीय मासूम किशोरी पर हॉल्फ डाला चढ़ाने वाले आरोपित चालक को उसके साथी की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार देर रात उसके घर से गिरफ्तार जेल भेज दिया ।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार आरोपित हॉफ डाला चालक राहुल दूबे पुत्र अनिल दूबे निवासी सुजानपुरा आलमबाग को उसके साथी राहुल दुबे पुत्र भगवानदीन की निशानदेही पर उसके मूल निवास ग्राम हरिपुरकला थाना रायवाला देहरादून से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोतरी कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया । पुलिस के अनुसार मृतक किशोरी के चाचा की लिखित शिकायत पर बीते रविवार को हॉफ डाला चालक राहुल दुबे पुत्र अनिल दुबे व राहुल दुबे पुत्र भगवानदीन के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।