रविवार, 9 फ़रवरी 2025

लखनऊ : बुलेट की टक्कर से घायल बुजुर्ग की इलाज दौरान मौत।||Lucknow : An elderly man injured by a bullet died during treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बुलेट की टक्कर से घायल बुजुर्ग की इलाज दौरान मौत।।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र वीआईपी रोड पर शनिवार शाम सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को अज्ञात बुलेट सवार टक्कर मार फरार हो गया जिससे बुजुर्ग गंभीर रुप से चोटिल हो गया। राहगीरों की मदद से बुजुर्ग को नजदीकी लोकबन्धु अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया जहां उनकी इलाज दौरान ट्रामा में मृत्यु हो गई। वहीं मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित बुलेट बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित स्नेहनगर निवासी शरद त्रिपाठी पुत्र गोपी चन्द्र त्रिपाठी के अनुसार शनिवार को उनके पिता वीआईपी रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पार कर रहे थे उस दौरान सड़क पार करते समय करीब शाम 4.30 बजे एक तेज रफ्तार बुलेट सवार ने टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। जिन्हें चोटिल अवस्था में राहगीरों की मदद से नजदीकी लोकबन्धु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेन्टर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार मृतक के पीड़ित बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित बुलेट बाइक चालक की तलाश की जा रही है।