बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

लखनऊ :नौकरी के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: Fraud of Rs 4 lakh in the name of job, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
नौकरी के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी,रिपोर्ट दर्ज।।
◆नौकरी न मिलने पर पैसा वापस माँगा तो जातिसूचक गालियां दे की मारपीट।। 
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
आशियाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पीड़ित की शिकायत पर एससीएसटी समेत नौकरी के नाम पर धोखाधडी कर ठगी करने व मारपीट कर जाति सूचक गाली देने की धाराओं में स्कूल के प्रबंधक समेत प्रधानाचार्य व विद्यालय में कार्यरत बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2024 में लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित वैष्णों विहार कॉलोनी में रहने वाले अवधेश चंद्र वर्मा पुत्र काशी प्रसाद वर्मा की उन्नाव जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में आशियाना के शारदा नगर योजना स्थित रतन खंड में रहने वाले प्रवेश कुमार सिंह हुई थी । दोनो के हुई बातचीत के दौरान आरोपी प्रवेश कुमार सिंह ने खुद को उन्नाव के पाठकपुरम स्थित आदर्श इण्टर कालेज का प्रधानाचार्य बता अवधेश से विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भर्ती की जानकारी दी।
प्रवेश कुमार के झांसे में आए पीड़ित अवधेश चंद्र वर्मा ने अपने बेटे को नौकरी पर लगवाने की बात कही । आरोपी प्रवेश कुमार ने पीड़ित की मुलाकात उन्नाव के असोहा पाठकपुर स्थित कालेज के मुख्य बाबू नीरज सिंह व कालेज प्रबंधक के बेटे चन्द्रशेखर अवस्थी उर्फ राकेश अवस्थी पुत्र कृष्णा नन्द अवस्थी से कराई । प्रबंधक से नौकरी का आश्वाशन मिलने के बाद अवधेश चंद्र बेटे की नौकरी के लिए फरवरी माह में पैसों की व्यवस्था कर आशियाना स्थित प्रवेश सिंह के घर जाकर बेटे का शैक्षिक प्रमाण पत्र व एक लाख की नगदी देकर चले आए । जिसके कुछ दिनों के भीतर ही दो किस्तों में तीन लाख रुपये समेत कुल चार लाख रुपये प्रवेश सिंह को दे दिया । पैसे लेने के बाद आरोपी प्रवेश ने कार्यवाही पूरी होने के चार माह में बाद नियुक्ति देने का आश्वासन दिया । लगभग दस माह बीत जाने के बाद भी बेटे को नौकरी न मिलता देख पीड़ित बीते 8 दिसम्बर को प्रवेश सिंह के घर जाकर अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपित भड़क उठा और अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए जाति सूचक गालियां देकर पीड़ित को पीटने लगा । आरोपी के कृत्यों से आहत पीड़ित ने उसी दिन मामले की शिकायत स्थानीय आशियाना पुलिस को दी । स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होता देख पीड़ित अदालत की शरण ली । अदालत के आदेश पर आशियाना पुलिस ने एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।