लखनऊ :
हेड कांस्टेबल सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से हुआ घायल,ट्रॉमा मे भर्ती।।
घायल सिपाही डीसीपी साउथ कार्यालय में है तैनात।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 19 में बाइक सवार यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल को तेजरफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर भाग निकला, राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल सिपाही को नजदीकी एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है।
विस्तार:
जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार प्रजापति 34 वर्ष, पत्नी मंजेश और 3 बच्चों के साथ अवध विहार योजना के जाह्नवी एनक्लेव में रहते हैं अरविंद कुमार प्रजापति डीसीपी साउथ कार्यालय बाबू खेड़ा पीजीआई लखनऊ में तैनात हैं।वह सोमवार को अपने कार्यालय में थे, दोपहर बाद करीब डेढ़ बजे सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर 14 में पढ़ने वाली बेटी को लेने निकले थे।अभी वह वृंदावन योजना सेक्टर 19 के पास पहुंचे थे कि तभी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी, और मौके से भाग निकला।
पुलिस ने आस पास के लोगों और घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर,कार चालक अमरेश तिवारी, एलडीए कॉलोनी आशियाना को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेड कांस्टेबल का एक पैर कट गया। और गंभीर चोटें आईं हैं,
घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी साउथ एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायल हेड कांस्टेबल का हाल जाना। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।