लखनऊ :
अपार्टमेंट के फ्लैट में लगी भीषण आग,बूझाते वक्त दमकल कर्मी झुलसे।
◆बड़ी मुश्किल से फ्लैट मालिक किया गया रेस्क्यू
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र दरोगा खेड़ा में स्थित
पार्थ रिपब्लिक के बहुमंजिला मंजिला अपार्टमेंट के टावर नंबर 3 की चौथी मंजिल स्थित एक फ्लैट में गुरुवार दोपहर बाद अचानक भीषण आग लग गई आग लगने के समय फ्लैट में कई लोग मौजूद थे।
आग लगने की सूचना पर भगदड़ मच गई कुछ लोग लिफ्ट से तो कुछ लोग जीने के रास्ते से बाहर की ओर भागे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने तथा फंसे हुए लोगों को बाहर निकलने का रेस्क्यू आपरेशन शुरु कर दिया और आग की लपटों मे फंसे फ्लैट मालिक को बड़ी मुस्किल से हाईड्रोलिक मशीन के सहारे बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। आग बुझाने मे दो फायर फाइटर भी बुरी तरह झुलस गए।जिन्हें नजदीकी अस्पताल पहुचाया गया। तीनो घायलो का इलाज चल रहा है कड़ी मशक्कत से फायर फाइटरो ने आग पर काबू पाया।
विस्तार:
सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र दरोगा खेड़ा मे स्थित बहुमंजिला इमारत
पार्थ रिपब्लिक के 15 मंजिला टावर नंबर 3 की चौथी मंजिल स्थित फ्लैट में उन्नाव निवासी प्रॉपर्टी डीलर ओम तिवारी (40) अंदर कमरे में सो रहे थे पत्नी स्नेहा (35) अपने बेटे राघव तिवारी (5), बेटी शालिनी (8) और सास इंद्र कुमारी (60) के साथ रहते है गुरुवार दोपहर बाद परिवार के लोग
साथ अपने फ्लैट के बाहर गैलरी में लिफ्ट के पास बैठकर आपस में बातें कर रही थी।
ओम तिवारी कमरे में सो रहे थे। तभी अचानक कमरे धुआं निकालता देख पत्नी स्नेहा दरवाजा पीटाना शोर मचाना शुरु कर दिया। जब तक ओम प्रकाश उठे उन्होंने कमरे के अंदर तेज धुआं देख दरवाजा खोल बाहर भाग खड़े हुए लेकिन तब तक ओम तिवारी आग की चपेट में आकर झुलस गये
चारों तरफ फैल गई, उस समय ओम तिवारी अपने कमरे में सो रहे थे
सूचना फर पहुचे दमल कर्मियो ने अपनी जान जोखिम में डालकर फ्लैट में फंसे ओम तिवारी को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
इस घटना में ओम तिवारी के फ्लैट के अंदर बेड, सोफा, अलमारी, दरवाजे खिड़की, कीमती कपड़े व अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
आग बुझाने के दौरान झुलसे फायर कर्मीः
बहुमंजिला इमारत मे आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी सुमित प्रताप सिंह, बृजेश यादव, रणजीत फायर फाइटर आग में जुलझ गए, जिस वजह से घायल फायर फाइटर को इलाज हेतु प्रसाद अस्पताल भेजा गया। वही एक और फायर मैन प्रमोद यादव को तत्काल लोकबंधु भेजा गया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।
इस मौके सरोजनी नगर उप जिलाअधिकारी सचिन वर्मा सहित एसीपी कृष्णा नगर सौम्या पांडेय भी पहुंचकर घटना का जायजा लिया।।
◆फ्लैट मालिक को हाईड्रोलिक मशीन से किया गया रेस्क्यू।
◆एफएसओ सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम पर मिलते ही, उनके नेतृत्व में तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाया. कुछ दमकल कर्मी हाईड्रोलिक मशीन से रेस्क्यू कर ओम तिवारी को बचाने में जुट गए उन्होंने किसी तरह ओम तिवारी को नीचे उतारा और सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
◆ आग हादसे की वीडियो---