बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

लखनऊ :आंनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर खाते से लाखों की ठगी।||Lucknow: Lakhs of rupees defrauded from account in the name of online hotel booking.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आंनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर खाते से लाखों की ठगी।
दो टूक : कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले बैंक खाताधारक से जालसाजों ने आनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर ओटीपी का आदान प्रदान कर पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से दो बार में लाखों रूपये उड़ा दिए । मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने संबंधित बैंक समेत साइबर सेल व स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।


कृष्णानगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर चौकी अंतर्गत कृष्णापल्ली में रहने वाले सुशील चौरसिया पुत्र स्व० दीन दयाल चौरसिया की माने तो बीती 3 फरवरी को उन्होंने गूगल के माध्यम से होटल बुकिंग के लिए आनलाइन लीमोन ट्री सर्च किया । गूगल से प्राप्त मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सुशील चौरसिया ने होटल बुक करने हेतु ऐडवांस देने की बात कही तो बदले में पीड़ित से ओटीपी नंबर मांगा गया । ओटीपी प्रदान करते ही पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से दो बार में 1 लाख 15 हजार 8 सौ रूपये निकलने का संदेश आ गया । बैंक खाते से पैसे निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित ने बैंक के कस्टमर केयर नंबर समेत साइबर सेल व स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।