लखनऊ :
मकान मालिक ने किरायेदार का मारपीट कर किया लहूलुहान ट्रामा में भर्ती,केस दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत राम टोला,खरिका में एक मकान मालिक ने किरायेदार को तत्काल मकान खाली करने को कहा,किरायेदार द्वारा समय मांगने पर मकान मालिक भड़क उठा, गाली गलौच करते हुए पत्नी संग मिलकर लाठी से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया,बचाव में एक हाथ भी तोड़ डाला, चीख पुकार सुन जुटे पड़ोसियों ने किसी तरह उसकी जान बचाई,112 पर पुलिस को सूचना दी और पीड़ित को तत्काल नजदीक के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई।पुलिस ने नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार रामधनी राय निवासी जयसपुर शरन, रसूलपुर बिहार के रहने वाले हैं, और पिछले कुछ दिनों से उपेन्द्र दूबे के मकान नंबर 592 छ /216 रामटोला खरिका तेलीबाग थाना पी०जी०आई० लखनऊ में मकान में किरायेदार हैं। रामधनी राय ने बताया कि बीती 09फरवरी को समय करीब 08.00 बजे शाम को मकान मालिक उपेन्द्र दूबे मेरे पास आकर गाली गलौज करने लगे, और बोले कि घर खाली करके चले जाओ नहीं तो जान से मार दूंगा। जब पीड़ित ने गाली देने का विरोध किया तो आरोपी की पत्नी सविता देवी भी मौके पर आकर गाली-गलौज करने लगे।मारने के लिये अपने पति को उकसाया और एक डन्डा उठाकर अपने पति को दे दिया और बोली की मारो इस हरामखोर को इतने में उपेन्द्र दूबे ने पीड़ित को कई लाठी मारा जिससे रामधनी राय का सिर फट गया, और वह लहूलुहान हो गया।सिर बचाने पर मारी गई लाठी से एक हाथ भी टूट गया। मुझे आस पास वाले लोगो ने पुलिस को सूचना देकर ट्रामा में भर्ती कराया गया।
इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।