शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

लखनऊ : प्रेमी ने प्रेमिका के लिए पीया जहरीला पदार्थ,हुई मौत।||Lucknow : The lover drank poison for his girlfriend, resulting in her death.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
प्रेमी ने प्रेमिका के लिए पीया जहरीला पदार्थ,हुई मौत।
◆प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तैय होने से था आहत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में प्रेमिका की शादी दूसरे से तैय होने की जानकारी होने पर एक प्रेमी ने जहरीला पदार्थ पी लिया।जानकारी होने पर परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार को प्रेमी युवक की मौत हो गई । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र डाढ़ा गांव निवासी बाईक मिस्त्री समीर की मोहनलालगंज कस्बे मे बाइक मोटर पार्ट्स की दुकान थी।
समीर के बड़े भाई ने बताया कि बीते गुरुवार दोपहर समीर ने जहरीला पदार्थ पी लिया था तबियत बिगडने पर परिजनों को जानकारी हुई तत्काल उसे इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज लेकर गए वहां हालत गम्भीर होने पर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना के बाद पहुची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार वार दोपहर बाद पीएम से शव घर पहुचा तो कोहराम मच गया। घर में मॉ शम्मो बानो और दो भाई आशू,मुन्ना है। 
सूत्रों के अनुसार समीर का पीजीआई की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले समीर ने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन युवती ने अपनी रिश्ता तय होने
की बात कहते हुए उन्हें मना कर दिया। इससे वह आहत थे। बृहस्पतिवार दोपहर बाद प्रेमिका से बात कर कीटनाशक पदार्थ पी लिया था।