गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025

लखनऊ : सिरफिरे ने पत्नी व बच्चों को बनाया बंधक,पुलिस कड़ी मशक्कत कर बचाई जान।||Lucknow: A madman held his wife and children hostage, police saved their lives after a lot of effort.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
 सिरफिरे ने पत्नी व बच्चों को बनाया बंधक,पुलिस कड़ी मशक्कत कर बचाई जान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के रजनी खंड में एक सिरफिरे सचिवालय कर्मी ने घर में ही पत्नी व बच्चों को बंधक बनाकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सिरफिरे को पकड़कर उसके पत्नी और बच्चों को बंधन मुक्त कराया। पुलिस के मुताबिक तंत्र मंत्र के चक्कर में व्यक्ति सनकी हो गया है। 
विस्तार :
आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि सचिवालय कर्मी रामसागर यादव का रजनी खंड आशियाना में तीन मंजिल का मकान है। बुधवार दोपहर शिवरात्रि के दिन उसने अपनी पत्नी रामकली यादव, शादी शुदा बेटी डिंपल यादव और छोटू यादव को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसने घर के मुख्य पर अंदर से ताला लगा लिया और लकड़ियों से तंत्र मंत्र के हवन करने लगा। इसी बीच उसकी बेटी ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी तो उसके पति ने आशियाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजे खटखटाये तो
रामसागर शरीर में भभूत लगाकर हाथों में धारदार हथियार लेकर तीसरी मंजिल की छत पर पहुंच गया और छत पर भी बाहर से ताला लगा दिया। 
महाशिवरात्रि पर तंत्र-मंत्र के चक्कर मे अपनो का बना जान का दुश्मन।
सनकी सचिवालय कर्मी ने महाशिवरात्रि के दिन तंत्र मंत्र के चक्कर मे अपने बीबी और बच्चों के जान का दुश्मन बन गया।सबको  कमरे बंद कर गेट का दरवाजा अन्दर बंद शुरु तांडव हवन जब हवन का धुआं खिड़कियों से बाहर निकलने लगा तो पड़ोसियो मे हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुचा और एसपी कैंट अभय प्रताप मल्ल भी मौके पर पहुंच गये। उनके नेतृत्व में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से तीन घण्टे कड़ी  मशक्कत के बाद पत्नी व बच्चों को बंद कमरे से छुड़ाया और आरोपी सनकी को हिरासत मे लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की।
पुलिस के मुताबिक कोई छत से जाने का प्रयास करता था तो सिरफिरा उसे मारने की धमकी देता था। इसकी वजह से इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने एक प्लान तैयार किया और उसको बातों में उलझाकर दूसरी तरफ ले आए इसी बीच अन्य पुलिस कर्मी और फायर ब्रिगेड वाले दूसरी छतों में छिप छिपकर उसकी छत पर गये और पीछे से उसे धर दबोचा। इसके बाद पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई और उसकी पत्नी व बच्चों को कमरा खोलकर बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।