गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

लखनऊ :किसान यूनियन की पदयात्रा पहुंची कल्ली पश्चिम,गर्म जोशी से हुआ स्वागत।। Lucknow : The march of Kisan Union reached Kalli West and was welcomed with great enthusiasm.||

शेयर करें:
लखनऊ :
किसान यूनियन की पदयात्रा पहुंची कल्ली पश्चिम,गर्म जोशी से हुआ स्वागत।। 
दो टूक : लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की दस दिवसीय गरीब किसान न्याय पद यात्रा की शुरुआत तीसरे दिन मोहांलाल गंज ब्लॉक से शुरू होकर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे कल्ली बाजार पहुँचने पर प्रदेश कार्यालय प्रभारी मोनिस खान ने व्यापारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गर्म जोशी से स्वागत कर यात्रा की अगुुवाई कर रहे प्रदेश प्रभारी ऋषी मिश्रा और लखनऊ जिलाध्यक्ष अनुरेन्द्र कुमार अन्नू को माला पहनाकर और मिठाई खिलाई । तीन दिन में किसानों ने करीब 52 किलोमीटर की यात्रा पूरी की हैं। यात्रा गुरुवार देर शाम कल्ली, सभा खेड़ा, पीजीआई, मवैया, उतरठिया में भी व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सक्सेना व चंदन गुप्ता टीम के साथ स्वागत करेंगे इसके बाद बिजनौर होते हुए सरोजनी नगर तहसील में बीस किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर रात्रि विश्राम करेंगे। इस अवसर पर फाइम,अनस, ज़फर, आदिल,पोलु यादव जिला सचिव, अमित कुमार, राकेश, दानिश सहित यात्रा में सैकड़ो किसान ट्रैक्टरों के साथ मौजूद रहे।