शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

लखनऊ : शादी शुदा ने शादी के नाम पर युवती का किया शारीरिक शोषण केस दर्ज।||Lucknow : A married man sexually exploited a girl in the name of marriage. Case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शादी शुदा ने शादी के नाम पर युवती का किया शारीरिक शोषण,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके मे रहने वाली युवती से शादी शुदा युवक ने सच छुपाकर मन्दिर मे शादी किया। कुछ दिन के बाद सच्चाई की जानकारी होने पर युवती ने विरोध जताया तो युवक ने मारपीट कर एक सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर कमरे से भगा दिया। जबकि शादी शुदा दुल्हा दो बच्चों का पिता है पत्नी घर पर रहती है सच छुपाकर जीवन बर्बाद किया है।
विस्तार
थाना सुशांत गोल्फसिटी की रहने वाली
पीडिता युवती ने स्थानीय थाने मे राहुल मिश्रा निवासी शिवा इम्पीरियर, पान दरिबा, चारबाग, लखनऊ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगा कि अपने आपको श्याम बहार ट्रेडर्स का मालिक बताते हुए शादी शुदा राहुल मिश्रा ने अपनी फार्म मे काम करने का आफर दिया। इसके बाद शिवा इम्पीरियर पान दरिबा चारबाग लखनऊ मुलाकात के लिए बुलाया जहाँ कोल्डड्रिंक मे नशीला पदार्थ मिलाकर पीलाया और अर्धमूर्छित हालत में जबरन दुष्कर्म किया विरोध करने पर अपने आपको कुवॉरा बताते हुए रायबरेली शिवगढ मन्दिर मे ले जाकर शादी किया। इसके बाद से बात-बात में गाली गलौज करना लड़ने झगड़ने लगे और जबरन आप्रकृतिक दुष्कर्म करना शुरु कर दिया विरोध करने पर मारना पीटना शुरु कर देते है। इन सबके बावजूद मैं सब कुछ सहन करती रही कि भविष्य में सब कुछ ठीक हो जायेगा। इनकी हरकत पर शक हुआ छानबीन की तो पता चला कि राहुल मिश्रा कि पहली पत्नी जिसका नाम कुडली है रकाबगंज में दो बच्चो के साथ रहती है जब मैंने उनसे पूछा कि आपके पत्नी बच्चे है इसके बाद भी मेरी जिन्दगी क्यो बर्बाद कर दिया। इस बात पर राहुल मिश्रा आग बबूला होकर मुख पर तकिया रखकर जाने से मारने की कोशिश, किसी तरह छुड़ाकर जान बचाया । 20.01.2025 को बहुत मारा पीटा व सादे कागजो पर हस्ताक्षर कराकर घर से भगा दिया।