लखनऊ :
मोहल्ले में बन्दरो का आतंक,मासूम को काट कर किया लहूलुहान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ नगर निगम के खरिका वार्ड तेलीबाग के गांधीनगर काॅलोनी में गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे बेटे के साथ दवाई लेने गयी थी इस दौरान बंदर ने झपट्टा मार कर डेढ़ साल के मासूम बच्चे को काटकर कर लहुलुहान कर दिया। मौके पर जुटीं भीड़ ने किसी तरह छुड़ाया और बच्चे को अस्पताल पहुँचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी।
विस्तार:
विनोद कुमार प्रजापति परिवार के साथ गांधी नगर कॉलोनी तेलीबाग लखनऊ में रहते है। गुरुवार शाम उनकी पत्नी शकुंतला बेटे दीपक को साथ लेकर दवा लेने पास मे गई हुई थी इस दौरान रास्ते मे अचानक बंदर ने झपट्टा मारकर मासूम दीपक को काट लिया और लहुलुहान कर दिया। चीख पुकार सुनकर आप पास के लोग दौड़कर पहुचे और बन्दर को भगाकर मासूम समेत मॉ को बचाया। और घायल मासूम को नजदीकी के अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया।
वहीं स्थानीय लोगों को कहना है कि गॉधी नगर,रथ्रीन्द्र नगर मे बन्दरो का काफी आतंक है झुण्ड के झुण्ड मे आते और भगाने पर हमला कर घायल कर देते है इसकी शिकायत नगर निगम की जाती है लेकिन आश्वासन के अलावां कुछ नही होता।