रविवार, 9 फ़रवरी 2025

लखनऊ : रेलवे पटरी पर अधेड़ का क्षत-विक्षत मिला शव,मचा हड़कंप।।||Lucknow: Mutilated body of a middle aged man found on railway track, commotion ensues.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रेलवे पटरी पर अधेड़ का क्षत-विक्षत मिला शव,मचा हड़कंप।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र स्थित तेजी खेड़ा फाटक के निकट लखनऊ कानपुर रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक अधेड़ का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची मानक नगर पुलिस और रेलवे पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाईल फोन से मृतक की पहचान हो जाने पर मृतक के परिजनों को जानकारी दे शव को मोर्चरी में रखा दिया है। मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से मृतक की पहचान 42 वर्षीय जय करन दास पुत्र दशरथ दास  सुहाई सितामढी विहार निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक मुंबई से बिहार की तरफ जा रहा था जानकारी अनुसार मृतक बीते 6 फरवरी को मुंबई से गाँव के चला था ट्रैन से गिरकर मौत हो गई |